गुजरात के कई भागों में अगले दो-तीन दिनों में तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया

गुजरात के कई भागों में अगले दो-तीन दिनों में तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को जामनगर और राजकोट में तेज वर्षा हुई थी। जूनागढ़ जिले में कल 150 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि जूनागढ़ में तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा जारी रहने की संभावना है।

सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, राजकोट, अमरेली, भावनगर, गीर-सोमनाथ जिलों में भी तेज से अत्‍यधिक तेज बारिश हो सकती है।

गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने सौराष्‍ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने कहा कि आवश्‍यकता पडने पर राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के अतिरिक्‍त दल तैनात किए जाएंगे। सौराष्‍ट्र में जामनगर और राजकोट जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्‍यमंत्री ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने तेज बारिश की आशंका के बीच पांच हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।