दिल्‍ली में बिना पटाखों के रावण दहन

नई दिल्ली :- देश भर में आज दशहरा का पर्व श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। दिल्‍ली में शाम को लालकिला मैदान, आर. के. पुरम और द्वारका सहित अनेक स्‍थानों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए जाएंगे।

इस बार इन पुतलों को  पटाखों का इस्‍तेमाल किए बिना जलाया जाएगा। दिल्‍ली सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और इस्‍तेमाल पर अगले साल पहली जनवरी तक रोक लगा दी है।

इसे देखते हुए अनेक रामलीला समितियों ने पटाखे न इस्‍तेमाल करने का फैसला किया है, लेकिन वे लोगों को पटाखों की आवाज का एहसास दिलाने के लिए ध्‍वनि प्रभाव का इस्‍तेमाल करेंगे। इसके अलावा कुछ समितियां विशेष रोशनी तकनीकों का इस्‍तेमाल करेंगी जिससे पुतलों का दहन अधिक वास्‍तविक लगेगा।