Rajya sabha में MP Chhaya Verma को हाथ उठाकर बताना पड़ा, ‘मैं राज्यसभा सांसद हूं’
15 सितंबर (15 September)को राज्यसभा (Rajya sabha) की कार्यवाही शुरू हुई, इस दौरान कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से कई सासंदों को गैलरी में सीट दी गई है. इन्हीं में से एक हैं छत्तीसगढ़ की सांसद (Chhattisgarh MP) छाया वर्मा(Chhaya Verma)जब सभापति (Chairman)द्वारा उनका नाम बुलाया गया तो वे गैलरी में बैठी हुईं थीं. जहां से उन्होने हाथ उठाकर कहा मैं राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बोल रही हूं.
सांसद छाया वर्मा, करुणा शुक्ला और किरणमयी नायक ने सीएम भूपेश बघेल को बांधी राखी