रेलवे ने अब तक विभिन्न राज्यों में 2 हजार 5 सौ 11 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की

नई दिल्ली :- रेलवे ने अब तक देश के विभिन्न राज्यों में एक सौ 61 टैंकरों की सहायता से 2 हजार 5 सौ 11 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। अब तक चालीस ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपने गंतव्य तक पहुँच चुकी हैं।

रेलवे का कहना है जिन राज्यों से अनुरोध प्राप्त हुआ वहाँ कम से कम समय में  तरल चिकित्सा आक्सीजन पहुंचाई गई है। अब तक महाराष्ट्र में 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में 689 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 190 मीट्रिक टन, हरियाणा में 259 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 123 मीट्रिक टन और दिल्ली में 1 हजार 53 मीट्रिक टन आक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है।

अभी बाईस टैंकरों से 4 सौ टन से अधिक  तरल चिकित्सा आक्सीजन ले जाई जा रही है। शीघ्र ही ये खेप  मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में पहुंच जाने की उम्मी़द है।