राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने अमेठी से के.एल. शर्मा को उतारा मैदान पर
नई दिल्ली : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल गांधी इस बार रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को बनाया उम्मीदवार
वहीं कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। उल्लेखनीय है राहुल इससे पहले अमेठी से ही चुनाव लड़ते रहे हैं। उन्होंने पहली बार 2004 में अमेठी से चुनाव जीता।
2019 में राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी ने हराया था
इसके बाद लगातार तीन बार अमेठी से चुनकर लोकसभा पहुंचे। 2019 में उन्हें अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा। गनीमत यह रही कि राहुल ने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा और यहां से वह जीते।
पांचवें चरण में 20 मई को रायबरेली और अमेठी में होगा मतदान
सात चरण में होने वाले आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को रायबरेली और अमेठी में मतदान होना है। लंबे समय तक यह दोनों सीटें परंपरागत रूप से नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों के पास रही हैं।