फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पी.वी. सिंधु का सामना जापान की सयाका ताकाहाशी से

भारत की पी.वी. सिंधु ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पंहुच गयी है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफन को 21-14, 21-14 से हराया।

खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए आज शाम सिंधु का सामना जापान की सयाका ताकाहाशी से होगा।

पुरुष सिंगल्‍स क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन को दक्षिण कोरिया के हीओ क्वांघी ने 21-15, 21-17 से पराजित किया।

पुरुष डबल्‍स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मलेशियाई जोड़ी आरून चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से 21-18, 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।