इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में पी.वी. सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे

बाली में आज से शुरू हो रही इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधु और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

इस सुपर-1000 प्रतियोगिता में पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली सिंधु और श्रीकांत सहित भाग लेने वाले सभी भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी शामिल हैं।

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु जापान की अया ओहोरी और श्रीकांत अपने ही देश के प्रणॉय के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेंगे। दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी बी.साई. प्रणीत शुरूआती दौर में फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से मुकाबला करेंगे।

लक्ष्य सेन का सामना पहले मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दो बार के विश्व चैंपियन केंतो मोमोता से होगा, जबकि पारूपल्ली कश्यप सिंगापुर के लोह कीन येव के साथ खेलेंगे।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में छठी वरीयता प्राप्त पुरूष डबल्स टीम सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी  और चिराग शेट्टी को पहले दौर में बाई मिली है जबकि एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला का सामना कोरिया के चोई सोलग्यू और किम वॉन हो से होगा।

महिलाओं के डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिकी रेड्डी पांचवी वरीयता प्राप्त बुल्गारिया की गैबरिएला स्टोएवा और स्टेफनी स्टोएवा का सामना करेगी।

मिक्स डबल्स में अश्विनी और बी. सुमित रेड्डी तथा सिकी रेड्डी और कपिला की जोड़ी मैदान में उतरेगी। इसी स्पर्धा में जुही देवांगन और वेंकट गुरू प्रसाद की जोड़ी भी अपनी चुनौती रखेगी।