पंजाब सरकार ने पेट्रोल में दस रुपये और डीजल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की कटौती की
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है।
यह कटौती कल मध्यरात्रि से लागू हो गयी है। चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल पर वैट की दर 27 दशमलव दो सात प्रतिशत से घटाकर 15 दशमलव एक पांच प्रतिशत और डीजल पर वैट 17 दशमलव पांच सात प्रतिशत से घटाकर 10 दशमलव नौ एक प्रतिशत कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि समूचे क्षेत्र में अब केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को छोड़कर पूरे पंजाब में पेट्रोल की कीमतें सबसे कम हैं। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में डीजल भी पड़ोसी राज्यों हरियाणा और राजस्थान की तुलना में काफी सस्ता है।
चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में कमी करते हुए चार नवंबर से पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे उत्पाद शुल्क में कमी आई है और पंजाब सहित सभी राज्यों की आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। केंद्र द्वारा एकत्रित उत्पाद शुल्क में राज्यों की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत होती है।