प्रधानमंत्री आज गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह-2024 का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह-2024  का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन में विभिन्‍न देशों के 17 ऊर्जा मंत्रियों और 35 हजार से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। ऊर्जा सप्ताह के दौरान नौ सौ से अधिक संस्‍थाएं प्रदर्शनी भी लगाएंगी।

प्रधानमंत्री गोवा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक हजार तीन सौ तीस करोड रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्‍यास भी करेंगे। वे राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, गोवा के स्थायी परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

मोदी पणजी और रीस मागोस को जोड़ने वाले यात्री रोपवे का भी उद्घाटन भी करेंगे और उससे जुडी पर्यटन गतिविधियों का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री विभिन्न विभागों में भर्ती नौ सौ तीस नये सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे। वे विभिन्‍न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्‍वीकृति पत्र भी प्रदान करेंगे।