प्रधानमंत्री कोविड महामारी और इससे सम्‍बद्ध विषयों पर आज सर्वदलीय बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 महामारी और वैक्सीन वितरण तथा देश में कोविड के बाद की स्थिति सहित विभिन्न चुनौतियों पर विचार-विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सरकार ने कहा है कि वर्चुअल बैठक में संसद के दोनों सदनों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और हर्षवर्द्धन भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक का आयोजन हाल ही में देश के कोविड वैक्सीन केंद्रों की प्रधानमंत्री की यात्रा की समाप्ति के अवसर पर किया गया है।

कोरोना का टीका विकसित करने और उसका उत्पादन करने दोनों ही मामलों में भारत आत्मनिर्भर लग रहा है। भारत में पांच फार्मास्युटिकल कंपनियां टीका विकसित करने में लगी हुई हैं, जबकि पुणे स्थित सेरम इंस्टिट्यूट को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा जेनिका द्वारा विकसित कोविशीड के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए चुना गया है। केंद्र ने टीका बनाने और उसकी मांग पूरी करने के लिए मजबूत वितरण व्यवस्था के प्रयास शुरू किए हैं।

सरकार स्वदेशी टीका विकास को बढ़ावा देने के लिए मिशन कोविड सुरक्षा के अंतर्गत 900 करोड़ रूपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।