प्रधानमंत्री आज आत्मनिर्भर भारत स्वयमपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थीयों और हितधारकों को सम्बोधित करेंगे
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सवेरे 11 बजे वर्चुअल माध्यम से आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों को सम्बोधित करेंगे।
पिछले वर्ष पहली अक्तूबर को प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत आह्वान से प्रेरित होकर स्वयंपूर्ण गोवा पहल की गई थी।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार के एक अधिकारी की स्वयंपूर्ण मित्र के तौर पर नियुक्ति की गई। मित्र ने पंचायत और नगर निकायों के लोगों से बातचीत की और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय करते हुए सरकारी योजनाओं और उससे होने वाले लाभों को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के कार्य का समन्वय किया।