नेपाल के प्रधानमत्री ने भारत निर्मित कोविशील्ड की पहली खुराक ली
नेपाल के प्रधानमत्री के. पी. शर्मा ओली ने भारत निर्मित कोविशील्ड की पहली खुराक ली। प्रधानमंत्री ओली ने काठमांडू में महाराजगंज स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री ओली ने लोगों से कोविड को हराने के लिए बिना किसी भय के टीका लगवाने की अपील की।
प्रधानमंत्री ओली की पत्नी राधिका शाक्य ने भी टीका लगवाया। 69 वर्षीय ओली गम्भीर बीमारी से पीडित हैं और उनका वर्ष 2020 में गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया था। नेपाल में कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण कल शुरू हो गया है। इसमें 65 वर्ष आयु से ऊपर वालों को टीका लगाया जाएगा। नेपाल में हाल ही में भारत से 10 लाख कोविड महामारी से बचाव का टीका कोविशील्ड प्राप्त किया था और बीस लाख टीके की खरीद की है जिसमें से दस लाख टीके का इंतजार है। |