प्रधानमंत्री नरेन्द् मोदी आज उत्तर प्रदेश और राजस्थान का दौरा करेंगे, वे बुलंदशहर में 19 हजार करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्र

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर और राजस्‍थान में जयपुर जाएंगे। वे बुलंदशहर में 19 हजार करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे। ये परियोजनाएं रेल, सडक, तेल और गैस तथा शहरी विकास और आवासन जैसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित है।

प्रधानमंत्री आज शाम राजस्‍थान के जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं और भू-राजनीतिक चुनौतियों के समाधान पर विचार विमर्श होगा। राष्‍ट्रपति मैक्रों आज दोपहर बाद जयपुर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद दोनों नेता जयपुर में जंतर-मंतर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम सहित सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के प्रमुख स्‍थलों को देखेंगे।

जयपुर में अपने 6 घंटे के प्रवास के दौरान राष्‍ट्रपति मैक्रों मोदी के साथ रोड शो में भी शामिल होंगे। द्विपक्षीय बैठक के बाद मैक्रों आज रात जयपुर से नई दिल्‍ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कल वे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे।