प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्ज्वलित करेंगे
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्ज्वलित करेंगे और भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने के सिलसिले में आयोजन की शुरूआत करेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है और इसकी शुरूआत नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध-स्मारक से होगी।
राष्ट्रीय युद्ध-स्मारक पर रात-दिन जलती रहने वाली ज्योती से चार विजय मशाल प्रज्ज्वलित की जाएंगी। इन्हें 1971 के युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता योद्धाओं के गांवों सहित देश के विभिन्न भागों में ले जाया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा है कि इन योद्धाओं के गांवों के साथ-साथ 1971 के युद्ध स्थलों की मिट्टी को नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में लाया जाएगा।