प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकास भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम के जरिए बातचीत करेंगे। देश से हजारों लाभार्थी, 2000 विकास भारत संकल्प यात्रा गाडियां, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र और सामान्य सेवा केंद्र इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुडेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
मालूम हो कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर में चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं का फायदा सभी लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से मिले।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत चार जिलों के प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। यह यात्रा कल मध्यप्रदेश पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य सभी पात्र लाभार्थियों को केन्द्रीय योजनाओं के लाभ उपलब्ध कराना और देश में विकास की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना है।