प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर बारह बजे वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से कोविड के कम टीकाकरण वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज कोविड के कम टीकाकरण वाले जिलों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर बारह बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से होगी।

इस समीक्षा बैठक में वैसे जिले शामिल हैं, जहां कोविड टीका की पहली डोज़ का दायरा 50 प्रतिशत से कम है। साथ ही दूसरी डोज़ भी कम लगाई गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री 40 से अधिक जिलों के उन जिलाधिकारियों से बात करेंगे, जहां कोविड टीकाकरण का दायरा कम है।

ये जिले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय सहित अन्य राज्यों से हैं। समीक्षा बैठक के दौरान इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। अब तक देश में 78 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड टीका की पहली डोज़ लगा दी गई है, जबकि 35 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को दूसरी डोज़ दी गई है।