प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के उद्घाटन सत्र को सम्‍बोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 का उद्घाटन करेंगे। आईएमसी 2020 का आयोजन दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। आज से शुरू हो रहा यह कार्यक्रम 10 दिसंबर तक चलेगा।

आईएमसी 2020 का विषय है- समावेशी नवाचार-स्मार्ट, सुरक्षित और स्थायी। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल समावेशन और स्थाई विकास, उद्यमिता और नवाचार के लक्ष्यों को आगे बढ़ाना है। इन लक्ष्यों में दूरसंचार और उभरते हुए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में विदेशी और स्थानीय निवेश आकर्षित करना और अनुसंधान तथा विकास को प्रोत्साहित करना भी शामिल है।

इस कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी, दूरसंचार और वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और 5जी, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थींग्स, डेटा एनेलेटिक्स, क्लाउड और ऐज कमप्यूटिंग, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट शहर और ओटोमेशन जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।