प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात के राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स की आधारशिला रखेंगे। नये एम्स के लिए दो सौ एक एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इसके निर्माण पर एक हजार 195 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आयेगी। वर्ष 2022 के मध्य तक इसका निर्माण पूरा हो जाने की संभावना है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 750 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में तीस बिस्तरों का एक आयुष ब्लॉक भी होगा। इसमें एम बी बी एस पाठ्यक्रम के लिए 125 सीटें और नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए साठ सीटें होंगी।
कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी उपस्थित रहेंगे।