प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र में मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर ग्रामीण जल तथा स्वच्छता समिति के सदस्यों से बातचीत करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
इन परियोजनाओं के तहत दो हजार नौ सौ 95 गांवों की 42 लाख आबादी को लाभ होगा। इस पिछड़े क्षेत्र में कई स्थानों पर लोगों को मीलों दूर से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है।
वास्तव में इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र के लोगों की एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा, क्योंकि यहां जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण लोगों को पेयजल की व्यवस्था करने में एक बड़ा समय गंवाना पड़ता है। इस क्षेत्र के पठारी होने के कारण गर्मी के मौसम में यह समस्या और विकराल रूप धारण कर लेती है।
बुंदेलखंड और विंध्यांचल क्षेत्र में पेयजल समस्या हमेशा एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मिर्जापुर जनपद में 2,343 करोड़ रुपए की लागत से 9 परियोजनाओं और सोनभद्र जनपद में 3,212 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 पेयजल परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इन पेयजल परियोजनाओं से मिर्जापुर जनपद में 1,606 गांव की 21 लाख 87 हजार से अधिक और सोनभद्र जनपद की 1,389 गांव की 19 लाख 53 हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होगी।