प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन को संबोधित करेंगे
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ काउंसिल के राष्ट्राध्यक्षों के 20वें सम्मेलन में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसका आयोजन वर्चुअल रूप में किया जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन करेंगे।
आठ सदस्य देशों – रूस, चीन, भारत, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे।
एससीओ के चार प्रेक्षक सदस्य – ईरान, अफगानिस्तान, बेलारूस और मंगोलिया के राष्ट्राध्यक्ष भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सदस्य देशों के नेता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।