प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बातचीत की, भारत-ब्रिटेन एजेंडा-2030 में प्रगति की समीक्षा की

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की और भारत-ब्रिटेन एजेंडा 2030 की प्रगति की समीक्षा की।

दोनों नेताओं ने ब्रिटेन-भारत संबंधों की मजबूती पर चर्चा की और मई में दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा इस पर सहमति दिए जाने के समय से 2030 के रोडमैप पर हुई प्रगति की सहराना की। दोनों नेताओं ने कहा कि वे भारत में यू के कैरियर स्‍ट्राइक ग्रुप की आगामी यात्रा को लेकर उत्‍सुक हैं और ब्रिटेन-भारत भागीदारी के विस्‍तार के इच्‍छुक हैं।

उन्‍होंने ग्‍लासगो में आयोजित होने वाली आगामी सी ओ पी-26 बैठक के संदर्भ में जलवायु कार्रवाई पर राय साझा की।

जॉनसन ने कहा कि भारत ने पहले ही नवीकरणीय प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्‍व का नेतृत्‍व किया है और उन्‍होंने शून्‍य उत्‍सर्जन का लक्ष्‍य हासिल करने की आशा व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने कोरोनावायरस पर काबू पाने के साझा प्रयासों और सावधानीपूर्वक अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा फिर शुरू किए जाने के महत्‍व पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने भारतीय वैक्‍सीन प्रणामन से संबंधित ब्रिटेन की स्‍वीकृति का स्‍वागत किया।

अब ब्रिटेन की यात्रा पर पहुंचे उन भारतीय यात्रियों के लिए क्‍वारंटीन की आवश्‍यकता नहीं होगी जिनका कोविशील्‍ड या ब्रिटेन द्वारा स्‍वीकृत किसी अन्‍य वैक्‍सीन से पूरी तरह टीकाकरण हो गया है।

दोनों नेताओं ने अफगानिस्‍तान की वर्तमान स्थिति पर चर्चा भी की। उन्‍होंने मानवाधिकारों के महत्‍व पर बल देते हुए तालिबान के साथ संपर्क में समन्वित अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिकोण की आवश्‍यकता पर सहमति व्‍यक्‍त की।