प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद से अब तक पांच करोड़ घरों में नल का पानी उपलब्ध कराया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन को जनभागीदारी के साथ महिलाओं और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के लिए एक आंदोलन बताया है। मोदी कल जल जीवन मिशन पर देश भर की ग्राम पंचायतों और जल समितियों के साथ बातचीत कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को पानी और स्वच्छता की सुविधा के लिए दो लाख 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विशेष जल जीवन मिशन मोबाइल ऐप की शुरुआत की है।

प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों से स्वच्छ जल के महत्व को समझने का आग्रह किया। मोदी ने राष्‍ट्रीय जल जीवन कोष का भी शुभारम्‍भ किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 तक देश में केवल तीन करोड़ घरों में ही नल का पानी उपलब्ध था और 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद से अब तक पांच करोड़ घरों को नल से जल याोजना से जोड़ा गया है।