प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 35 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार का लक्ष्य देश के अन्नदाता को ऊर्जादाता भी बनाना है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ में करीब 35 हजार करोड़ रुपये की दस परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और आधारशिला रखते हुये कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार उनके खेतों में बेकार पड़ी भूमि पर छोटे सौर संयंत्र लगाने के लिए सहायता की पेशकश कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार देश की बिजली जरुरत को सौर ऊर्जा से पूरा करने के साथ-साथ लोगों के बिजली बिलों को भी जीरो करना चाहती है।
मोदी ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना शुरु की जा रही है, जिसमें प्रत्येक घर को सौर ऊर्जा आवास में बदला जाएगा। इस पहल से लोगों की बिजली की जरुरतें पूरी होंगी और वे अतिरिक्त बिजली बेचकर अपनी आमदनी भी बढ़ा सकेंगे। इस तरह प्रत्येक परिवार हर वर्ष हजारों रुपये कमा सकेगा।
छत्तीसगढ़ में समर्पित तथा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में राष्ट्रीय ताप ऊर्जा निगम का रायगढ स्थित ऊजा संयंत्र, राजनंदगांव जिले में करीब 4 सौ 50 एकड़ में फैली सौर ऊर्जा परियोजना, एस ई सी एल की तीन कोयला आधारित परियोजना, एक सौर ऊर्जा संयंत्र और रेलवे का एक फ्लाई ओवर तथा दो सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।