प्रधानमंत्री मोदी ने कहा — संसद लोकतंत्र का मंदिर और विकसित भारत की नींव मजबूत करने के लिए लोगों की आकांक्षाओं का महत्वपूर्ण मंच
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि संसद लोकतंत्र का मंदिर और विकसित भारत की नींव मजबूत करने के लिए लोगों की आकांक्षाओं का महत्वपूर्ण मंच है। संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में मोदी ने सभी सांसदों से अनुरोध किया कि जो भी विधेयक सदन में रखे जाते है उन पर गहन चर्चा की तैयारी के साथ आए।
उन्होंने कहा कि जब नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ था तो सत्र छोटा था जिसमें ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार सदन में काम करने का व्यापक अवसर होगा। मोदी ने कहा कि महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों का सशक्तिकरण ही राष्ट्र के उज्जवल भविष्य की कुंजी है।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष से सहयोग का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष की छवि नकारात्मक और नफरती बनती है तो यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बहुत बडी भूमिका होती है और विपक्ष को इसे निभाने में सक्षम होना चाहिए।