प्रधानमंत्री विंध्याचल क्षेत्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला कार्यक्रम में शामिल हुए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तरप्रदेश के विन्‍ध्‍याचल क्षेत्र में मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों के लिए ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से शामिल हुए हैं।

उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि पेयजल परियोजनाओं से न केवल लोगों को स्‍वच्‍छ जल मिलेगा बल्कि वे दूषित जल से होने वाली बहुत सी बीमारियों से बच सकेंगे।

उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक इन दो जिलों में केवल 398 गांवों को पेयजल आपूर्ति से जोडा जा सका था। लेकिन अब दो हजार 995 गांवों को पाइप के माध्‍यम से शुद्ध जल उपलब्‍ध कराया जायेगा।

मोदी ने जिलों की पानी समितियों के सदस्‍यों में से एक फूलपती के साथ बातचीत की।

राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता ने बताया कि मिर्जापुर में दो हजार 343 करोड रूपये की लागत से नौ जलशोधन परियोजनाएं तथा सोनभद्र जिले में तीन हजार 212 करोड रूपये की लागत वाली 14 परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।