प्रधानमंत्री ने देश की पहली ड्राइवर रहित रेल का उद्धाटन किया
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर ड्राइवर के बिना चलने वाली देश की पहली रेलगाड़ी का उद्घाटन किया। यह लाइन जनकपुरी पश्चिम को बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है।
प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पूरी तरह संचालित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा का भी उद्घाटन किया। देश के किसी भी भाग से जारी किए गए रुपे- डेबिट कार्ड धारक इसका इस्तेमाल कर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा कर सकेंगे।
वर्चुअल माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार तेजी से शहरीकरण के जरिये चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह भविष्य की जरूरतों के लिए शहरों का विकास करने का प्रयास है। यह सरकार के त्वरित सुशासन उपलब्ध कराने के प्रयासों से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान मेट्रो लाइन बिछाने में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।