प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन तैयार किए जाने की प्रगति की समीक्षा के लिए तीन शहरों के दौरे पर आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे

अहमदाबाद :- प्रधानमंत्री ने जायडस बायोटेक पार्क में जायडस काडिला फार्मास्‍यूटिकल्‍स कम्‍पनी के टीका विकास संयंत्र का दौरा किया। उन्‍होंने वैज्ञानिकों से टीके के बारे में जानकारी हासिल की।

प्रधानमंत्री ने कम्‍पनी के वैज्ञानिकों के साथ बैठक की और टीका विकास प्रक्रिया, परीक्षण और इसके समय के बारे में समीक्षा की।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि जायडस काडिला फार्मास्‍यूटिकल्‍स कम्‍पनी के चेयरमैन पंकज पटेल और प्रबंध निदेशक शार्विल पटेल ने जायडस बायोटेक पार्क पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया।

इससे पहले, अहमदाबाद के सरदार वल्‍लभ भाई पटेल अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्‍य सचिव अनिल मुकिम ने उनका स्‍वागत किया।

जायडस काडिला फार्मास्‍यूटिकल्‍स कम्‍पनी अपने दूसरे चरण के परीक्षण के नतीजे अगले सप्‍ताह प्रस्‍तुत कर सकती है। दिसम्‍बर में यह तीसरे चरण के क्‍लीनिकल परीक्षणों के लिए आवेदन करेगी। कम्‍पनी को आशा है कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले वर्ष मार्च तक यह टीका बन जायेगा।

गुजरात में अहमदाबाद के चांगोदर इलाके में जायडस के दवा संयंत्र में कोविड वैक्‍सीन जायकोवी- डी तैयार की जा रही है।

बाद में प्रधानमंत्री हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।