प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने रायपुर दौरान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया
रायपुर : प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज अपने रायपुर प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़, युवा ऊर्जा से भरा हुआ राज्य है। अगले पच्चीस साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत अहम है।
उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन बीते करीब पांच सालों में शराबबंदी तो नहीं की, बल्कि हजारों-करोड़ रूपये का शराब घोटाला जरूर कर दिया है।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार, कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों, किसानों और आदिवासी लोगों की चिंता करती है और भाजपा ने इन वर्गों के कल्याण के लिए अनेक प्रयास किए हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जनजातीय समाज को हमेशा वोट बैंक समझा और उन्हें साधन तथा सुविधाओं से वंचित रखा।