NATIONAL राष्ट्रपति टोक्यो ओलंपिक 2020 में शामिल हुए भारतीय दल की ‘हाई टी’ पर मेजबानी करेंगे August 10, 2021 CGN Chhattisgrh नई दिल्ली राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद 14 अगस्त, 2021 को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में एक ‘हाई टी’ कार्यक्रम पर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी करेंगे।