राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद आज से लद्दाख और जम्‍मू-कश्‍मीर की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद आज से लद्दाख और जम्‍मू-कश्‍मीर की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। वे लेह में सिंधु घाट के दर्शन करेंगे। बाद में वे उधमपुर में सशस्‍त्र बलों के साथ संवाद करेंगे।

राष्‍ट्रपति कोविंद शुक्रवार को द्रास सेक्‍टर में करगिल युद्ध स्‍मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके अलावा वे सेना के अधिकारियों तथा जवानों से भी बातचीत करेंगे। राष्‍ट्रपति जवानों के साथ दशहरा भी मनाएंगे।