राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद अयोध्‍या में आज विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और रामायण सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद आज अयोध्‍या जायेंगे। वे लखनऊ से विशेष रेलगाडी से अयोध्‍या पहुंचेंगे। कोविंद अयोध्‍या में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और रामायण सम्‍मेलन का उदघाटन करेंगे।

राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दोपहर विशेष रेलगाड़ी से अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करने वाले वे देश के पहले राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रपति राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लेंगे।

वह रामायण कॉनक्लेव का शुभारंभ करेंगे जो आज से शुरू होकर 1 नवंबर तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी।  रामायण कॉन्क्लेव अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, विन्ध्याचल, चित्रकूट, ललितपुर, श्रृंग्वेरपुर, बिठूर, बिजनौर, बरेली, गाजियाबाद, मथुरा, गढ़मुक्तेश्वर, सहारनपुर और लखनऊ में आयोजित होगी।

रामायण कॉन्क्लेव में प्रातःकालीन सत्र में रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर सारगर्भित व्याख्यान एवं विचार-विमर्श होंगे। सायंकालीन सत्र में रामायण और रामकथा से सम्बन्धित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सम्पन्न होंगी।

राष्ट्रपति अयोध्या के विकास की विभिन्न परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगेl