राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर शस्त्र पूजन में शामिल होंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लद्दाख के द्रास में सैनिकों के साथ दशहरा मनाएंगे। राष्ट्रपति कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की दो दिन की यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति कोविंद अपने दौरे के दूसरे दिन आज द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे।
राष्ट्रपति ने कल जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी कमान के सैनिकों और उनके परिवार से बातचीत की। उन्होंने दशहरे के अवसर पर जवानों को शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले, कोविंद ने लेह में सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा की। राष्ट्रपति के लेह हवाई अड्डे पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की।