राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की चार दिन की यात्रा पर

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख की चार दिन की यात्रा पर आज श्रीनगर पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हवाईअडडे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस अवसर पर कोविंद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

राष्ट्रपति कल करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति कल करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के अवसर पर करगिल युद्ध स्मारक पर 1999 में करगिल संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि देने वाले है।

27 जुलाई को राष्ट्रपति श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे और उसे संबोधित करेंगे। उनकी यात्रा के सिलसिले में कश्मीर घाटी में सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गई है।