NATIONAL राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की October 15, 2021 CGN Chhattisgrh नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज लद्दाख के द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोविंद केन्द्रशासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की दो दिन की यात्रा पर हैं।