राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कर्नाटक के चामराजनगर में साढे़ चार सौ बिस्तर वाले गर्वनमेंट टीचिंग होस्पीटल का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज कर्नाटक के चामराजनगर जिले में चामराजनगर इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसस में चार सौ पचास बिस्तर वाले गर्वनमेंट टीचिंग होस्पीटल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य सेवाएं देश के दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल चामराजनगर के जनजातीय इलाके में सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इससे तमिलनाडु और केरल के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। यह अस्पताल प्रत्येक वर्ष सात सौ पचास डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ प्रशिक्षित करेगा।
उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक दिन में ढाई करोड लोगों को टीका लगाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि देश शीघ्र ही टीका लगाने के मामले में एक अरब की संख्या पार कर जाएगा।