राष्ट्रपति ने मोटेरा में विश्व के सबसे बडे क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का उदघाटन किया। राष्ट्रपति ने नव-निर्मित क्रिकेट स्टेडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्टस एन्क्लेव की आधारशिला भी रखी।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि मोटेरा में नव-निर्मित विश्व के सबसे बडे क्रिकेट स्टेडियम को नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद ऐसा विश्व स्तरीय खेल केन्द्र बन गया है जहां अल्प समय में ही कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मोटेरा में नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, सरदार पटेल स्पोर्टस एन्कलेव और नारायणपुरा में अन्य स्पोर्टस कॉम्पलेक्स खेल संबंधी बुनियादी ढांचे का अंग होंगे।
शाह ने कहा कि मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। विश्व के किसी भी स्टेडियम में ऐसी सुविधाएं और बुनियादी ढांचा नहीं है जो इस स्टेडियम में उपलब्ध कराया गया है। शाह ने कहा कि जिला स्तर पर सबसे उत्कृष्ट खेल बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि होनहार प्रतिभाओं को इसका लाभ मिल सके।
कोविड-19 महामारी के कारण स्टेडियम में केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही दर्शकों की अनुमति होगी।
यह स्टेडियम 63 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है। इसमें तीन प्रवेश द्वार हैं। स्टेडियम में 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स हैं जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 25 है।
इसमें ओलिम्पिक के आकार का स्वीमिंग पूल, चार ड्रेसिंग रूम और विशाल पार्किंग स्थल है जहां लगभग तीन हजार कार और दस हजार दुपहिया वाहन खडे हो सकते हैं।
स्टेडियम में 55 कमरों का क्लब हाउस, जिमनेजियम, इन्डोर प्रेक्टिस पिच और फूड कोर्ट भी है। स्टेडियम की छत पर फ्लड लाइट की बजाये एल ई डी लाइट लगाई गई हैं।