राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरू गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि उनका जीवन मानवता के लिए प्रेरणादायक रहा है। गुरूजी ने जीवनभर समाज में समानता के लिए लडाई लडी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गुरू गोबिन्द सिंह की जयन्ती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन न्यायपूर्ण समाज गठित करने के लिए समर्पित था। मोदी ने कहा कि गुरूजी जीवन भर अपने सिद्धान्तों पर अडिग रहे।