सेलूद के रामसप्ताह में किसानों की अच्छी फसल के लिए किया गया प्रार्थना
पाटन :- ग्राम सेलूद के पटेल चौक (खोपली धरसा) में चौबीस घंटे का राम सत्ता का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के समस्त नागरिक बड़े उत्साह के साथ शामिल हुवे राम सत्ता का आयोजन पटेल चौक सहित ग्रामीणजन के सहयोग से हुआ।
भगवान इंद्र से प्रार्थना किया गया कि किसान का फसल अच्छा हो किसान खुशहाल रहे। नृत्य गीत के साथ पूरे उल्लास उमंग के साथ झूम झूम के भगवान का पूजा अर्चना किया गया।
रविवार दूसरे दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्र के जिला सदस्य हर्षा चंद्राकर आगमन हुआ और रामसप्ता में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लिए आशीर्वाद मांगा साथ मे ग्राम की सरपंच खेमिन साहू और मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, खेमलाल साहू मध्य मंडल अध्यक्ष, रमेश देवांगन, लवण बंजारे, केवरा बाई साहू की उपस्थिति रही। इस अवसर पर आयोजन समिति के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।