प्रधानमंत्री आज कर्नाटक में16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज कर्नाटक में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की कुछ परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे और कुछ की आधारशिला रखेंगे। मोदी बहुप्रतीक्षित बंगलुरू-मैसूरू एक्‍सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे जिसे लगभग आठ हजार 480 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है।

प्रधानमंत्री चार लेन वाली मैसूरू-कुशल नगर सड़क परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना पर चार हजार 130 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बाद में मोदी धारवाड़ में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे जिसे 850 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। वे हुब्‍बल्‍ली स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म का भी उद्घाटन करेंगे जो दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्‍लेटफार्म है।

प्रधानमंत्री, हॉस्‍पेट-हुब्‍बल्‍ली-तिनाईधार रेलखंड के विद्युतीकरण और संवर्धित हॉस्‍पेट स्‍टेशन परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। वे हुब्‍बल्‍ली में जयदेव अस्‍पताल और अनुसंधान केन्‍द्र की आधारशिला भी रखेंगे। मोदी हुब्‍बल्‍ली-धारवाड़ शहरों में 520 करोड़ रुपए लागत वाले स्‍मार्ट सिटी कार्यक्रम का उद्घाटन और कुछ का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री, जल जीवन मिशन के अन्‍तर्गत धारवाड़ बहुग्राम जलापूर्ति योजना की शुरूआत करेंगे और तुप्‍परिहल्‍ला बाढ़ नियंत्रण परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।