प्रधानमंत्री उत्‍तर प्रदेश में आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का आज शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में 12 बजे आगरा में मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का वर्जुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 29 किलोमीटर लम्‍बे दो मेट्रो गलियारों का निर्माण किया जाएगा जो आगरा में आने वाले पर्यटकों के आकर्षण के प्रमुख केन्द्रों- ताजमहल, आगरा किला और सिकंदरा को रेलवे स्‍टेशनों तथा बस अड्डों से जोड़ेंगे।

यह परियोजना पांच वर्ष में पूरी होगी और इस पर आठ हजार तीन सौ 79 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है। इससे आगरा शहर के 26 लाख निवासियों को फायदा होगा।

इसके अलावा हर साल आगरा आने वाले 60 लाख से अधिक पर्यटक भी मेट्रो रेल का फायदा उठा सकेंगे। परियोजना के पूरा हो जाने से आगरा शहर को पर्यावरण अनुकूल मास रैपिड ट्रांजिट सिस्‍टम यानी तीव्रग्रामी जन परिवहन प्रणाली उपलब्‍ध हो जाएगी।

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री योगी आदित्‍यनाथ और अन्‍य गण्‍यमान्‍य लोग भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। समारोह आगरा में पीएसी की 15वीं बटालियन के परेड मैदान में होगा।