जिले को कुष्ठमुक्त बनाने की शपथ कुष्ठ खोज अभियान के तहत प्रचार रथ रवाना
गरियाबंद : – राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आज जिले को कुष्ठमुक्त बनाने की शपथ ली गई। अपर कलेक्टर जे.आर चैरसिया ने जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को जिले को कुष्ठमुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई। अपर कलेक्टर जे.आर चैरसिया ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।
इस अवसर पर कुष्ठमुक्त हो चुके महिला सुलोचना बाई सिन्हा एवं डिगेन्द्र कुमार को शाॅल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने कुष्ठ रोगियों को खोजने, कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों के साथ कोई भेदभाव नहीं करने और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देने तथा उन्हें समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए अपना योगदान देने की शपथ लिया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. जी.एल टण्डन कुष्ठ उन्मूलन प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ मौजूद थे। इस अवसर पर कुष्ठ खोज अभियान के तहत प्रचार रथ 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले के सभी विकासखंडों में भ्रमण करेगी।