प्लाज्मा का बिना सोचे समझे कोविड-19 के उपचार में उपयोग ठीक नहीं- आई सी एम आर
नई दिल्ली :- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद – आई सी एम आर ने सलाह दी है कि प्लाज्मा का बिना सोचे समझे उपयोग कोविड-19 के उपचार के लिए ठीक नहीं है।
आई सी एम आर देश के 39 सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों पर प्लाज़मा के उपयोग का परीक्षण करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा है।
परीक्षण में पाया गया है कि प्लाज़मा थेरेपी से कोविड-19 के रोगियों को कोई राहत नहीं मिली है।