मुख्यमंत्री की आज प्रसारित रेडियो वार्ता नासिर खान, विजय, कल्पना सागर, निक्की खान, देवकी, निखत कुरैशी, ईश्वरी पटेल, सत्या महानंद, निधि भट्ट, विनय ओझा, रियाजउद्दीन, चंदन दीप सहित अनेक लोगों ने बड़े उत्साह से लोकवाणी सुना।

सभी श्रोताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा दी गई अनेक जानकारी जैसे विकास कार्यो में डीएमएफ राशि का उपयोग, 16 हजार करोड़ रूपए की लागत से सड़कों-पुल-पुलियों का निर्माण, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और बिस्तरों की संख्या में वृद्धि, कोरोना काल में भी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए विकास कार्य करने, अधूरे सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने, प्राकृतिक संसाधनों को लोगों के आय का जरिया बनाने, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, कोरोना से मृत शिक्षकों के बच्चों के लिए महतारी दुलार योजना आदि की तारीफ की।