संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े ने गणेश उत्पन्न स्थल में पर प्रतीक्षालय बनाने हेतू 2 लाख रुपये का घोषणा

रायपुर :- भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े के द्वारा गणेश उत्पन्न स्थल में भक्तजनों के मांग पर प्रतीक्षालय बनाने हेतू 2 लाख रुपये का घोषणा करते हुए भूमिपुजन किया गया और काँवर में जल उठाकर पैदल शिद्धबाबा शिवलिंग व ओंकारेश्वर शिवलिंग मे जल चढ़ाया एवम सभी ने संसदीय सचिव को दिल से धन्यवाद दिए।

साथ में पि.वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मदनेश्वर साहू, जनपद पंचायत भैयाथान के अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा, निर्माण समिती के सभापति अभय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के सभापति मंजू राजू गुप्ता, सभापति मनोज गुप्ता जी, B.D.C भोले सिंह,B.D.C जुगेश्वर सिंह,ओडगी से संजय यादव, युवा कांग्रेस के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पार्थ सिंह, सूरजपुर से साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू।

राजवाड़े समाज के अध्यक्ष त्योआत्मा राजवाड़े, लखनपुर पटराटोली से संजय गुप्ता पटना से विवेक गुप्ता व प्रशान्त गुप्ता शिवप्रसाद नगर से अनूप जनता जी व साथीगण, खडगवा से अचम्भित दास व साथीगण,ग्राम पंचायत गंगौटी, डबरीपारा, बासापारा व भवराही के सरपंच सचिव पंच व समस्त शिव भक्तों ने जल उठा कर बोल बंम के नारा के साथ बाबा को जल चढ़ाया।