शहर के वार्ड 26 में राशन दुकान का संसदीय सचिव ने किया शुभांरभ राशन दुकान खुलने से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत-संसदीय सचिव
महासमुन्द :- शहर के वार्ड नंबर 26 में आज सोमवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर व नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की उपस्थिति में राशन दुकान का शुभारंभ किया गया। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि वार्ड में राशन दुकान खुलने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
वार्ड 26 में आज जय माँ काली स्व सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने की।
संसदीय सचिव चंद्राकर व नपाध्यक्ष के यहाँ पहुंचने पर वार्डवासियों ने आत्मीय स्वागत किया। बाद इसके संसदीय सचिव चंद्राकर ने फीता काटकर राशन दुकान का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि वार्ड में नए राशन दुकान खुल जाने से लोगों को राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। दूसरे वार्ड की राशन दुकान का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है। राशन की दुकानें महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से संचालित की जा रही है। सरकार की यह पहल महिला उत्थान की दिशा में एक बेहतरीन प्रयास है। नपाध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि वार्ड में राशन दुकान खुलने से लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध हो पाएगा और समय की बचत भी होगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद मनीष शर्मा, कमलेश चंद्राकर, वीणा चंद्राकर, लोकन ठाकुर, अन्नू चंद्राकर, प्रेमिन चंद्राकर, अनिता चंद्राकर, चमेली, सुशीला, मालती, लीना, दीपिका, सरिता, ज्योति, संगीता, भागेश्वरी, बसंती, चंद्रकला आदि मौजूद थे।