संसदीय सचिव ने किया गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन ग्रामीणों की मांग पर भवन निर्माण के लिए साढ़े छह लाख रूपए देने की घोषणा
महासमुंद :- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत खैरा में गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। ग्रामीणों की मांग पर भवन निर्माण के लिए उन्होंने साढ़े छह लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की, जिस पर ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया।
सोमवार को ग्राम पंचायत खैरा में गौठान निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर थे। कार्यक्रम की जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू ने की।
विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, सरपंच संघ अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, सरिता राकेश चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलु निषाद, सचिन गायकवाड़, राकेश चंद्राकर, गोविंद साहू, मनोज चंद्राकर, किशन देवांगन, सीताराम चंद्राकर, आवेज खान, सरपंच नीलम कोसरे, उपसरपंच नीलम विश्वकर्मा मौजूद थी।
अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि गौठान छत्तीसगढ़ की परंपरा का हिस्सा है, जिन्हें आधुनिक स्वरूप देकर व्यावसायिकता से जोड़ा जा रहा है। जिससे गौठानों के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार मिलने के साथ ही आय का जरिया मिल सके। गौठान योजना ग्रामीणों की ही योजना है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौपालन को आर्थिक रूप से लाभदायी बनाने और खुले में पशु चराने की प्रथा रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरूआत की है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में गौपालन को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी सुरक्षा और उसके माध्यम से पशुपालकों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाना है।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है और किसानों के हित में हमेशा काम करती रहेगी। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने भवन निर्माण के लिए साढ़े छह लाख रूपए देने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सचिव दीपक चंद्राकर, उमा ढीमर, ममता चंद्राकर, दुलानी साहू, ललिता कुर्रे, सरिता कंडरा, चंपा बाई चंद्राकर, गणेशु बघेल, रेवाराम कोसरे, लीलाधर विश्वकर्मा, रेखराम आडिल, कन्हैयालाल चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, तोषण कुमार ध्रुव, सोनिया निहाल, साईनाथ यादव आदि मौजूद थे।