अफगानिस्तान में हवाई अड्डे पर दहशत का माहौल
अफगानिस्तान में राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद हताश लोग देश छोडकर जाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए यहां के हवाई अड्डे पर दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों द्वारा सुरक्षित किए जा रहे हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी में कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गई। अधिकतर वाणिज्यिक उडानों को निलंबित कर दिया गया है इसलिए सैकड़ों अफगान नागरिक और विदेशी वहां फंसे हैं।
ऐसी खबरें हैं कि हवाई अड्डे पर भारी भीड़ जमा होने और लोगों के जबरदस्ती विमान में चढ़ने की कोशिश के कारण अमेरिकी सेना ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलायी। इस भगदड में कुछ लोगों के मरने की खबर है। एक वीडियो में अन्य घटना में विमान के उड़ान भरते समय तीन लोगों को गिरते दिखाया गया है।
अमरीका ने देश छोड़ने वाले लोगों की सहायता के लिए छह हजार सैनिक भेजे हैं। अमरीका और अन्य देश अपने कर्मियों और सहयोगियों को वहां से निकालने के तेजी से प्रयास कर रहे हैं।
तालिबान ने राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश को छोड़कर जाने और उनकी सरकार के पतन के बाद अपनी जीत घोषित की थी। तालिबान के कब्जे के बाद अमरीका के नेतृत्व में पिछले बीस साल से गठबंधन सेना की मौजूदगी का अंत हो गया है।
अमरीकी सरकार के बयान में कहा गया है कि हजारों अमरीकी नागरिकों, स्थानीय दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवारों तथा विशेषकर अफगानिस्तान के असुरक्षित नागरिकों को आगामी दिनों में वहां से निकालने के लिए विमान सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।