महासमुन्द जिले में कोरोना संक्रमण से पंचायत सचिव का निधन
महासमुंद:– ग्राम पंचायत सिरबोडा, जनपद पंचायत- सरायपाली( जिला- महासमुन्द)के पंचायत सचिव जगबंधु स्वाई जी का कोरोना से निधन हो गया।यह दुःख समाचार 3-4 दिन पहले का हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अन्य प्रदेशों में कमाने खाने गए मजदूर भाई-बहन,जब कोरोना प्रकोप के कारण अपने-अपने गॉव वापस आये,तो उनके रहने- खाने का ब्यवस्था में पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाया गया था,इसी ड्यूटी के दौरान 4 सितम्बर को जगबंधु जी कोरोना संक्रमित हो गये थे, इनका इलाज रायपुर के VY अस्पताल में चल रहा था एवम 17 सितम्बर को दुःख निधन हो गया। अभी भी बहुत सारे सचिव कोरोना संक्रमित हो गये हैं एवम कुछ सचिवो की निधन भी हो चुका हैं। छत्तीसगढ़ शासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए एवं कोरोना से निधन हो चुके, पंचायत सचिवों के परिवार को सहायता राशि एवम उनके स्थान पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देना चाहिए।
क्योकि सरकार के हर योजना को गाँवो तक पहुंचाने एवम क्रियांवयन कराने में पंचायत सचिव का अहम योगदान होता है।