पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया 4 लेन सड़क चौड़ीकरण का भूमिपूजन : पौने तीन करोड की लागत से 1.4 किलोमीटर लम्बी सड़क का होगा चौड़ीकरण
अम्बिकापुर :- छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज भारत माता चौक के पास विधि विधान से पूजा अर्चना कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के अंतर्गत भारत माता चौक खरसिया नाका से दरिमा मोड़ तक 4- लेन सड़क चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। 1.460 किमी रोड चौड़ीकरण के लिए 2.75 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
सिंहदेव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क चौडीकरण का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराएं तथा बारिश का पानी सड़क में जाम न हो इसके लिए सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण भी कराएं। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि चौडीकरण भाग में 500 मि.मी. सबग्रेड का कार्य, 100 मिलीमीटर ड्रेनेज का कार्य, 100 मिलीमीटर जीएसबी का कार्य, 250 मिलीमीटर डब्ल्यूएमएम का कार्य, नवीन डामरीकरण का कार्य तथा 6.5 मीटर डिवाईडर का कार्य शामिल हैं।
भूमिपूजन के दौरान छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बाककृष्ण पाठक, मेयर अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, अपर कलेक्टर ए.एल ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।