पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव 29 मई को जिले के दौरे पर

सुपेबेड़ा जायेंगे, स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे

गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव 29 मई रविवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। वे प्रातः 9 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा सुपेबेड़ा देवभोग के लिए प्रस्थान कर वहां आमजनों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा सुबह 10.45 बजे गरियाबंद के लिए प्रस्थान करेंगे।

सिंहदेव सबेरे 11.30 बजे गरियाबंद के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजनों से भेंटकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

तत्पश्चात दोपहर 12.30 से अपरान्ह 2 बजे तक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। भोजन उपरांत अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के पश्चात वे शाम 4 बजे महासमुंद जिले के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।